रुद्रपुर, अगस्त 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। टैक्सी चालकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मनीष बिष्ट को सौंपा। उनका आरोप है कि ऊधमसिंह नगर टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन के नाम पर जबरन 1100 रुपये की वसूली की जा रही है। विरोध करने पर चालकों से मारपीट और धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किच्छा, सितारगंज, पंतनगर व रुद्रपुर के टैक्सी चालक और वाहन स्वामी लंबे समय से क्षेत्रीय स्तर पर टैक्सी यूनियन गठन की प्रक्रिया में हैं, जिसकी पत्रावली संबंधित कार्यालयों में जमा कर दी गई थी। इसी बीच कुछ प्रभावशाली और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोगों ने जिला स्तर पर ऊधमसिंह नगर टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन के नाम से समिति का गठन कर लिया। चालकों का आरोप है कि इस समिति से जुड़े लोग जबरन 1,100 रुपये की पर्ची...