फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अवैध धन उगाही के लिए अपने कार्यक्षेत्र की सीमा से बाहर वाहनों की चेकिंग करने में फैजबाग चौकी के प्रभारी जितेंद्र कुमार को निलबित कर दिया गया है। सुल्तानपुर गांव के निर्मल कुमार ने क्षेत्राधिकारी कायमगंज को दूरभाष पर अवगत कराया था कि मिट्टी से लदे हुये ट्रैक्टर पर ड्राइवर के साथ पपड़ी से अपने गांव सुल्तानपुर के लिए मिट्टी लेकर जा रहा था तभी पपड़ी से सुल्तानपुर जाने वाले रास्ते के बीच में चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने मिटटी से लदे हुये ट्रैक्टर को रोका। इस पर चौकी प्रभारी से ट्रैक्टर रोकने का कारण पूछा। इस पर चौकी प्रभारी ट्रैक्टर ड्राइवर और उनसे गाली गलौज करने लगे। जबकि ट्रैक्टर में लदी हुयी मिटटी अपने घरेलू कार्य के लिए ले जा रहा था। उपनिरीक्षक की ओर से बिना उच्चाधिकारियों के निर्देशा...