गढ़वा, अक्टूबर 13 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। सदर पंचायत के बीडीसी चंदन कुमार ठाकुर पर अबुआ आवास दिलाने के नाम पर लाभुकों से अवैध वसूली किए जाने के मामले में उपायुक्त के निर्देश के आलोक में बीडीओ नंदजी राम ने भवनाथपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। मालूम हो कि भवनाथपुर पंचायत के बीडीसी चंदन ने उपायुक्त को आवेदन देकर शिकायत किया था कि मुखिया बेबी देवी द्वारा पैसा लेकर अयोग्य लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ दिलाया गया है। उसे लेकर उपायुक्त ने एसडीओ प्रभाकर मिर्धा और अपर समाहर्ता परमेश्वर कुशवाहा से अलग अलग जांच कराया था। दोनों जांच में लाभुक संगीता देवी और राजू डोम ने बीडीसी चंदन पर 10-10 हजार रुपए बतौर रिश्वत की मांग करने का गंभीर आरोप लगाया था। उक्त दोनों लाभुको ने तीन-तीन हजार रुपए देने की बात कही थी। शेष राशि नहीं देने पर बीडीसी द्वारा य...