लातेहार, नवम्बर 1 -- बेतला, प्रतिनिधि। पलामू किला मेला के दौरान वन-विभाग का अनधिकृत लोगो का उपयोग कर किला परिसर की साफ-सफाई के नाम पर पर्यटकों से अवैध वसूली करने के मामले में किला बीट के प्रभारी वनपाल सह ईडीसी सचिव नंदलाल साहू ने अध्यक्ष साजिद अंसारी एवं पांच अन्य के खिलाफ बरवाडीह थाने में नामजद अपराधिक प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी के नाम दिए आवेदन में इस बात का उल्लेख है कि ईडीसी अध्यक्ष साजिद अंसारी ने अनधिकृत रूप से पीटीआर के लोगो का दुरुपयोग कर अपने 8-10 साथियों को अवैध आईडी निर्गत करते हुए फर्जी रसीदों से किला परिसर की साफ-सफाई के नाम पर गत 28 अक्टूबर को बेतला के तुरी टोला के पास न सिर्फ मार्ग से गुजर रहे पर्यटकों से हजारों रु की अवैध वसूली की है,बल्कि बिना कोई विभागीय आदेश के वन भूमि की सफाई कराई है।जो कि सीधे तौर पर वन-नियम...