हजारीबाग, अगस्त 31 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। गोविन्दपुर के कोनार नदी में बालू उठाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा अवैध वसूली के खिलाफ ट्रैक्टर संचालक गोलबंद हो गए है। इसे लेकर रविवार को गोविन्दपुर बागेश्वरी मंदिर के समीप ट्रैक्टर संचालकों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जेएलकेएम जिलाध्यक्ष सह विष्णुगढ़ उपप्रमुख सरयू साव ने की। बैठक में जेएलकेएम जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोनार नदी विष्णुगढ़ और इसके आसपास के प्रखंडों का एक महत्वपूर्ण बालू घाट है। इससे इलाके में भवन निर्माण समेत अन्य सरकारी योजनाओं के लिए बालू की आपूर्ति ट्रैक्टर संचालक करते हैं। इन ट्रैक्टरों से स्थानीय पुलिस पकड़कर मनमाने तरीक से अवैध वसूली करती है। इससे ट्रैक्टर संचालक तंग-तबाह एवं परेशान हैं। राज्य सरकार इस बालू घाट का टेंडर भी निर्धारित नहीं करती है। यदि टेंडर होता तो सरकारी राजस्व में भी ...