इटावा औरैया, दिसम्बर 16 -- इटावा। जनपद में शादी समारोह और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में नकली किन्नरों द्वारा अवैध वसूली के मामले में मंगलवार को किन्नरों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। फर्जी गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वाले किन्नरों में नंदनी पांडेय, रुबी तिवारी, चांदनी, सांता, काजल, धड़कन, तनवी और पायल आदि शामिल थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी जनपद से आए कुछ लोग नकली किन्नर बनकर शादी-विवाह एवं अन्य मांगलिक आयोजनों में जाकर जबरन वसूली कर रहे हैं। इसमें कुछ पुरुष भी शामिल हैं। इससे असली किन्नरों को जनता के गुस्से और बदनामी का सामना करना पड़ रहा है। किन्नरों ने आरोप लगाया कि पिछले सप्ताह सैफई हवाई पट्टी के ओढ़मपुर गांव में रामदास की पुत्री की शादी के दौरान नकली किन्नरों ने बारातियों के साथ लूट-खसोट की।...