सहारनपुर, मई 12 -- सहारनपुर डूडा के शहर मिशन प्रबंधक रणंजय सिंह पर महिला अमृत मित्रों और सुपरवाइजरों से अवैध रूप से धनराशि मांगने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित महिलाओं ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मिशन प्रबंधक ने मानसिक और आर्थिक शोषण करते हुए रुपये देने का दबाव बनाया। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर रणंजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ताओं ने अपने आरोपों को प्रमाणित करने के लिए व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट बतौर साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं, जिन्हें डूडा कार्यालय में भी शिकायत पत्र के साथ जमा कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह वसूली पूरी तरह से अनधिकृत थी और बार-बार की मांगों से उन्हें मानसिक तनाव झेलना पड़ा। परियो...