भागलपुर, अक्टूबर 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मवेशी लदे वाहन से अवैध वसूली के आरोप में हाईवे पेट्रोलिंग टीम के पदाधिकारी और जवान को एसएसपी हृदय कांत ने सस्पेंड कर दिया है जबकि सैप चालक का अनुबंध समाप्त करने को लेकर अनुशंसा की गई है। औद्योगिक थाना क्षेत्र में गोपालपुर पुल बाईपास के पास पेट्रोलिंग टीम के द्वारा अवैध वसूली करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। उक्त वीडियो का सत्यापन कराया और जांच की गई जिसमें एएसआई उमेश कुमार प्रसाद और सिपाही सतीश यादव पर लगे आरोप सही पाए गए। आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया। उक्त वाहन के सैप चालक दिनकर कुमार सिन्हा के वेतन धारित करते हुए उसके अनुबंध को समाप्त करने की अनुशंसा भी एसएसपी ने की है। हाईवे पर अवैध वसूली करते हुए वीडियो वायरल होने पर संबंधित पदाधिकारी और जवान को स...