बिजनौर, जून 18 -- शेरकोट शहर इमाम जकी पुत्र एजाज खान पर फिलिस्तीन देश (गाजा) की मदद के नाम पर जबरन अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए नगर निवासी युवक ने मुकदमा दर्ज कराया है। युवक की तहरीर पर पुलिस शहर इमाम व उनके दो साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ दिन पूर्व शहर इमाम जकी द्वारा एक एनजीओ के माध्यम से गाजा पट्टी में मदद पहुंचाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। जानकारी के अनुसार मोहल्ला शेखान निवासी इरशाद पुत्र अब्दुल रशीद ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि शहर इमाम मोहम्मद जकी अहमद अपने दो साथियों के साथ उसके पास पहुंचे और गाजा (फिलिस्तीन) के पीड़ितों की मदद के नाम पर पैसे मांगे। इरशाद ने इस प्रकार पैसे देने से मना कर दिया। आरोप है कि इस पर शहर इमाम मो. जकी भड़क गए और उसके खिलाफ फतवा जारी करने की धमकी दी। शहर के ...