मुजफ्फर नगर, जून 22 -- अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर एसएसपी बुढाना व तितावी में तैनात दो दरोगाओं समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी ने कहा कि अवैध वसूली की शिकायत पर किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी की सख्त कार्रवाई से पुलिस विभाग में हडकम्प मचा हुआ है। तितावी थाने की लालूखेडी चौकी के प्रभारी अशोक यादव के खिलाफ एसएसपी संजय कुमार वर्मा को अवैध वसूली की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने पर एसएसपी ने मामले की जांच सीओ को सौंपी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा बुढाना थाने पर तैनात दरोगा गोविंद चौधरी व सिपाी अनुज व मोहित के खिलाफ भी एसएसपी को अवैध वसूली की शिकायत मिली थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर तीनों पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने लाइन ...