आगरा, दिसम्बर 13 -- न्यू आगरा थाने की दयालबाग चौकी प्रभारी जागेश्वर सिंह को शनिवार को डीसीपी सिटी ने लाइन हाजिर कर दिया। चौकी प्रभारी के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। पिछले दिनों अवैध वसूली की एक शिकायत को गुपचुप तरीके से रफा दफा कराया गया था। वहीं हटने का रिकॉर्ड बनाने वाले एक दरोगा को एक बार फिर चौकी दी गई है। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास चार चौकी के प्रभारियों में फेरबदल किया। दयालबाग चौकी प्रभारी जागेश्वर सिंह को लाइन हाजिर किया। जागेश्वर सिंह इससे पहले बुंदूकटरा चौकी से भी शिकायत पर हटे थे। उन्हें ताज सुरक्षा भेजा गया था। रकाबगंज थाने में तैनात अंकुर राठी को चौकी प्रभारी अमर विहार बनाया गया है। अंकुर राठी जूनियर डॉक्टरों से विवाद पर एमएम गेट थाने की चौकी से हटाए गए थे। इससे पहले भी उन्हें कई बार हटाया गया है। चौकी प्रभारी रिंग रो...