सासाराम, अगस्त 26 -- डेहरी, एक संवाददाता। राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर परिवहन विभाग के कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए सुअरा के समीप मंगलवार की दोपहर ट्रक चालकों ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग को जाम कर दिया। साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों के वाहन को भी बंधक बनाया। मौके पर मौजूद परिवहन विभाग के दारोगा समेत अन्य पुलिस कर्मियों को खदेड़ दिया। परिवहन विभाग के दारोगा द्वारा दूरभाष पर एसपी को सूचना दी गई। इसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...