गुड़गांव, अप्रैल 22 -- शिकंजा:गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। काम करने के एवज में मंथली मांगने और मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमित भाटी उर्फ बॉबी, ललित व करण सभी निवासी गांव बंधवाड़ी, गुरुग्राम के रूप में हुई। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी अमित भाटी पर मारपीट करने, एक्साईज एक्ट सहित विभिन्न अपराधों के छह अभियोग गुरुग्राम में दर्ज है। आरोपी ललित पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास के तहत एक अभियोग गुरुग्राम में तथा आरोपी करण पर मारपीट करने, शस्त्र अधिनियम के तहत दो अभियोग गुरुग्राम में अंकित है। आगामी पूछताछ के लिए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। बता दे कि 16 अप्रैल को ग़्वाल पहाड़ी चौकी में शिकायत के माध...