संभल, नवम्बर 12 -- जिले में बिना पंजीकरण निजी अस्पतालों से अवैध वसूली और विभागीय फर्जी वित्तीय लेनदेन के मामले में फरार चल रहा वार्डबॉय आखिरकार कानून के शिकंजे में आ गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एचौली में तैनात वार्डबॉय नितेंद्र नाथ उर्फ नितिन गुप्ता ने चंदौसी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। करीब दो महीने से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार छिपता रहा था। शुक्रवार को कोर्ट में पेश होकर उसने आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद न्यायालय ने उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा ने बताया कि नितिन गुप्ता ने शुक्रवार को चंदौसी कोर्ट में सरेंडर किया है। पुलिस ने उसकी रिमांड प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि मामले से जुड़े अवैध वसूली और वित्तीय लेनदेन की सच्चाई सामने लाई जा सके। उन्ह...