मिर्जापुर, दिसम्बर 15 -- चुनार। दुर्गाजी मोड़ स्थित खोयामंडी के पास शहरी नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से गरीबों के लिए बनाए गए कांशीराम आवास में वर्षों से बिना आवंटन अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ सोमवार को प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। प्रभारी परियोजनाधिकारी डूडा, एसडीएम न्यायिक चुनार अजीत कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद, पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और बिना आवंटन रह रहे लोगों को एक सप्ताह के भीतर आवास खाली करने के लिए अल्टीमेटम दिया। करीब दो दशक पूर्व बसपा सरकार के दौरान कांशीराम शहरी गरीब कल्याण योजना के तहत दुर्गाजी रोड पर 14 ब्लाकों में 168 आवासों का निर्माण कराया गया था, जिनका अबतक आवंटन नहीं हो सका। इसका लाभ उठाते हुए कई वर्षों से लोग अवैध रूप से यहां रह रहे हैं, जबकि अनेक आवासों पर ताले डालकर कब्जा किया ...