देवघर, नवम्बर 11 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर पुलिस ने सोमवार को शहर के व्यस्त इलाके लक्ष्मी मार्केट मंदिर मोड़ और प्राइवेट बस स्टैंड के पास अवैध लॉटरी संचालन की सूचना पर छापेमारी की। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हालांकि, पूछताछ के बाद सबों को छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लक्ष्मी मार्केट के आसपास और बस स्टैंड क्षेत्र में लंबे समय से अवैध लॉटरी का कारोबार चल रहा है, जहां रोजाना सैकड़ों लोगों से पैसे लेकर अवैध रूप से लॉटरी की टिकटें बेची जाती हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। पुलिस कार्रवाई से लॉटरी संचालकों में हड़कंप मच गया। कई मौके से भाग निकले, जबकि कुछ को पुलिस ने पकड़ लिया। बता दें कि चार दिन पहले पुलिस ने झौंसागढ़ी निवासी दीपक रजक को लॉटरी खेलवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।...