पाकुड़, जून 15 -- पाकुड़, प्रतिनिधि । अवैध लॉटरी के साथ पकड़े गए एक व्यक्ति को नगर थाना की पुलिस गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कालिकापुर गांव निवासी राजकिरण दास के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार नगर थाना की पुलिस गश्ती के दौरान कालिकापुर गांव निवासी राजकिरण दास को पकड़कर लॉटरी से संबंधित पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसके पास अवैध लॉटरी बरामद किया। कार्रवाई के उसके खिलाफ कांड संख्या 173/25 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...