अररिया, दिसम्बर 26 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। स्थानीय शहर में लंबे समय से चल रहे अवैध लॉटरी टिकट कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच धंधेबाजों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अररिया के निर्देश पर तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बिरवान चौक, वार्ड नंबर-15 में छापेमारी कर अवैध लॉटरी टिकट की खरीद-बिक्री में संलिप्त लोगों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए लोगों में मोहम्मद समीर, राजू मंडल, पवन मंडल, रमेश सहनी और संजय कुमार मंडल शामिल हैं। ये सभी फारबिसगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों के निवासी बताए गए हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से कुल 8400 रुपये नकद तथा विभिन्न कंपनियों के करीब 4940 प्रतिबंधित लॉट...