बदायूं, जुलाई 11 -- शहर से देहात तक अवैध रूप से पैथलाजी लैब संचालित हैं और झोलाछाप क्लीनिक चला रहे हैं। लंबे समय के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से छापामारी की गई और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ नोटिस दिये गये हैं। नोडल अधिकारी सहित टीम ने बिना पंजीकरण होने के बाद भी नोटिस देकर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। फिलहाल इस कार्रवाई से जिले में हड़कंरप मचा रहा है। गुरुवार को सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा के आदेश पर नोडल अधिकारी डॉ. पवन जायसी ने छापामारी अभियान चलाया है। उन्होंने बिल्सी कस्बा में दर्जनभर लैब और झोलाछाप पर छापामारी की। जिसमें छह खली मिली हैं जिनको नोटिस दिया है। इसके बाद बदायूं शहर के मंडी समिति के पास और अलापुर रोड़ पर कार्रवाई की है कुल आठ पैथलाजी लैब पर छापामारी कर नोटिस दिया है। जिससे हलचल रही है। छापामार अभियान में इस्लामगंज की शिव पैथ...