देहरादून, सितम्बर 10 -- प्रशासन की ओर से अवैध लिंग परीक्षण पर शिकंजा कसने की तैयारी है। अब अल्ट्रासाउंड केंद्रों के आवेदनों के दौरान उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र, भवन निर्माण के लिए एमडीडीए से प्राप्त एनओसी, अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था संबंधी प्रमाण पत्र और बायो मेडिकल वेस्ट एग्रीमेंट को भी आवेदन के साथ जमा कराना होगा। प्रशासन ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसमें पीसीपीएनडीटी एक्ट का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान नवीन पंजीकरण के लिए 14 अल्ट्रासाउंड केंद्रों के आवेदनों को समिति के समक्ष रखा गया। समिति द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। एडीएम ने न...