सुल्तानपुर, अगस्त 2 -- सुलतानपुर, संवाददाता। शहर के अंदर अमहट व पयागीपुर में अवैध स्टैण्ड से अवैध लग्जरी वाहनों के संचालन के विरुद्ध पैसेंजर ट्रांसपोर्ट अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी ने विशेष जांच अभियान के तहत छापेमारी की। अभियान की भनक लगते ही 80 फीसदी वाहनों को ड्राइवर लेकर मौके से गायब हो गए। लेकिन आठ वाहनों को पकड़ लिया। इन सभी का चालान कर दिया। इससे लग्जरी वाहन के चालकों में अफरातफरी मची रही। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर नियमों की अनदेखी की अमहट व पयागीपुर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध लग्जरी वाहनों का स्टैण्ड बना दिया गया है। एआरटीओ प्रशासन अल्का शुक्ला की देखरेख में पीटीओ तिवारी ने परिवहन आरक्षियों के साथ अमहट चौराहे पर और पयागीपुर चौराहे पर छापेमारी की। छापेमारी की खबर लगते ही काफी संख्या में ड्राइवर अपने-अपने वाहन लेकर मौके से फरार ...