भदोही, नवम्बर 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है। मौसम का रुख बदलते ही वन विभाग ने अवैध लकड़ी कटान की रोकथाम को सख्ती बरतना शुरू कर दी है। अवैध लकड़ी कटान रोकने को के लिए वन विभाग द्वारा उड़न दस्ता टीम का गठन हो गया है। नवंबर से मार्च माह तक उड़न दस्ता की टीम सक्रिय रहेगी। रात्रि में निर्धारित स्थलों पर छापेमारी कर अवैध लड़की काटने और बेचने वालों के विरुद्ध विभागीय स्तर से कार्रवाई की जाएगी। लकड़ी माफियाओं पर नकेल कसने के लिए वन विभाग ने उड़न दस्ता टीम गठित की है। डीएफओ विवेक यादव ने बताया कि उड़न दस्ता में सात सदस्यीय टीम नवंबर से लेकर मार्च तक रात में नियमित गस्त करके कटान को रोकेगी। यदि ट्रैक्टर ट्राली पर अवैध तरीके से लकड़ी की ढुलान करते हुए पाया गया, तो उसे भी सीज किया जाएगा। जिले में ज्ञानपुर, भदोही और औराई रेंज है। वना...