पीलीभीत, सितम्बर 20 -- वन विभाग की टीम ने अवैध रूप काटी गई आम की लकडी आरा मशीन पर होने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान वन विभाग को भारी मात्रा में इमारती लकडी भी मौजूद मिली। इसके कोई अभिलेख मौजूद नहीं थे। इस पर आरा मशीन को सील कर दिया गया। सामाजिक वानिकी के डीएफओ भरत कुमार को गुरुवार की रात सूचना मिली कि पूरनपुर के शेरपुर रोड पर मौजूद इकलाक की आरा मशीन पर आम के पेड की अवैध कटाई के बोटा है। डीएफओ के निर्देश पर शुक्रवार को पूरनपुर सामाजिक वानिकी की टीम ने आरा मशीन पर जाकर जांच पडताल की। इस दौरान वहां पर 150 क्विंटल जलाऊ लकड़ी और 9 घन मीटर इमारती लकड़ी जब्त की गई। वृक्ष संरक्षण अधिनियम और आरा मिल स्थापना एवं विनियमन नियमावली के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। रेंज सोवरन सिंह ने बताया कि सूचना पर यह कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्त...