अमरोहा, जनवरी 22 -- हसनपुर। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने पीपल की लकड़ी से लदा वाहन जब्त किया। रेंजर नरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित पेड़ों का कटान कर लकड़ी ले जाई जा रही है। टीम ने घेराबंदी कर इरफान अली पुत्र शफीक अहमद निवासी जयतौली को पीपल की ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत पकड़ लिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को सिहाली जागीर वन विभाग कार्यालय परिसर में खड़ा कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...