बस्ती, सितम्बर 24 -- हर्रैया। वन विभाग ने वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर चोरी से पेड़ काटकर ले जाने गिरोह के लोगों पर वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी अभी वन विभाग की पकड़ में नहीं आए हैं। वन क्षेत्राधिकारी हर्रैया शारदा नंद तिवारी ने बताया कि सोमवार रात सूचना मिलने के बाद वन दरोगा ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका तो उस पर सवार लोग भाग गए। वन दरोगा ने करीब एक लाख कीमत के साखू की लकड़ी को ट्रॉली सहित कब्जे में ले लिया। जांच में परशुरामपुर कस्बा निवासी भगवानदीन वर्मा, जय जयराम वर्मा, आशीष वर्मा और विनोद वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...