हजारीबाग, जून 17 -- दारू प्रतिनिधि दारू थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान करियातपुर ,इचाक निवासी गुड्डू साव पिता शिव प्रसाद और राजू कुमार पिता भुनेश्वर प्रसाद के रूप में हुई है। ये दोनों तीउज से पिकअप वैन पर अवैध लकड़ी की ढुलाई कर रहे थे। सूचना पर जब पुलिस ने इन्हें रोका और कागजात की माँग की तो दोनों ने पुलिस को चकमा देकर मोबाइल से अपने सहयोगियों को बुला लिया। कुछ ही देर में 10 से अधिक लोग घटनास्थल पर पहुँच पुलिस को घेरने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दारू थाना प्रभारी सफीक खान अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुँचे और हालात को नियंत्रित करते हुए पिकअप वैन समेत लकड़ी को जब्त कर लिया।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस के साथ बदसलूकी...