गोंडा, दिसम्बर 21 -- गोण्डा। परसपुर क्षेत्र के ग्राम धनावा निवासी उर्मिला पत्नी जगदीश प्रसाद ने क्षेत्र में अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई, लकड़ी की इकट्ठा करना और अवैध तरीके से व्यापार को लेकर शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव में लंबे समय से अवैध कटान कर लकड़ियों को एकत्र कर व्यापार किया जा रहा है। बाहर के लकड़ी कारोबारी भी रात में शराब पीकर उत्पात मचाते हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। शिकायत में कुछ अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...