पीलीभीत, नवम्बर 5 -- पीलीभीत। हिंदू महासभा ने अवैध रेस्टोरेंट व स्पा सेंटरों पर रोक लगाने की मांग को लेकर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। महिला जिलाध्यक्ष बिंदु सिंह ने पदाधिकारियों के साथ डीएम से मुलाकात कर ऐसे प्रतिष्ठानों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में अनेक स्थानों पर बिना वैध अनुमति और पंजीकरण के रेस्टोरेंट एवं स्पा सेंटरों का संचालन किया जा रहा है जो एकांत स्थानों पर हैं। इन स्थानों पर प्रशासनिक निगरानी मुश्किल होने के कारण गतिविधियों को संदिग्ध बताया। आरोप लगाया कि ऐसे सेंटर नाम मात्र के लिए पंजीकृत हैं। बिंदु सिंह ने कहा कि अनाधिकृत रूप से पंजीकृत या अपंजीकृत ऐसे संस्थानों को बंद कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, महिला जिला महामंत्री कविता वंशव...