शामली, जून 14 -- क्षेत्र के भड़ी के यमुना बांध के साथ लक्ष्मीपुरा, मंगलोरा और भड़ी बाबा पीर के सामने अवैध रेत खनन धडल्ले से किया जा रहा है। हालात यह हैं कि दिन-रात सैकड़ों की संख्या में भैसा बुग्गी और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से खुलेआम रेत की ढुलाई हो रही है।अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिये पुलिस-प्रशासन अनभिज्ञ बना हुआ है। जिससे यमुना के किनारे खेती करने वाले किसान भी परेशान हो रहे है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। किसानों ने बताया कि भड़ी बाबा पीर के सामने जहां उनका खेत है, वहां से रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर और बुग्गियां रेत भरकर निकलती हैं। खेतों के पास कोई बैरियर नहीं, न कोई व्यवस्था। आए दिन कोई न कोई बुग्गी अनियंत्रित होकर धान के खेत में गिर जाती है। इससे धान की फसल बर्बाद हो रही है, मिट्टी की ऊपरी परत हट रही है और आने वाले सी...