सहारनपुर, जून 2 -- भाकियू नगर इकाई ने विभिन्न समस्याओं को लेकर कोतवाली के माध्यम से 5 सूत्रीय ज्ञापन डीएम को प्रेषित कर कार्रवाई करने की मांग की है। जिला सचिव बृजपाल सैनी, नगराध्यक्ष मेहरबान कुरैशी के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे किसानों द्वारा दिए ज्ञापन में कहा कि सरकार द्वारा गांव दर गांव बनवाए गए वाटर टैंकों से फतेहपुर ढोल्ला, सांगाठेड़ा, धलापड़ा, बुढनपुर सहित कई गांवों के घर पानी से वंचित है। इन्हें शीघ्र चालू कराने के अलावा पूरी रात अवैध गाड़ियों से अवैद्य खनन रोका जाए। मिट्टी का अवैद्य खनन राका जायें। गंगोह से लखनौती, दौलतपुर, मानपुर व करनाल के लिए परिवहन निगम की बसें चलाई जाए जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके। गांवों में खोदी गई सड़कों की शीघ्र ही मरम्मत कराई जाए, जिससे ग्रामीणों को परेशानी से बचाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...