समस्तीपुर, अगस्त 30 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर चौक पर ऑटो चालकों के द्वारा अवैध रूप से सड़क पर ऑटो लगाने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके कारण आम लोगों सहित वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी होती है। इस बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि कल्याणपुर चौक पर से दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पूसा, चकमेहसी और किशनपुर जाने के लिए लोग आवागमन करते हैं। परंतु सड़क पर ही ऑटो लगाकर चालक के द्वारा पैसेंजर बैठाने और काफी देर तक सड़क पर ऑटो लगे रहने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। साथ ही सड़क किनारे अवैध रूप से कई अस्थाई दुकानें भी खुल गयी है। इन दुकानों पर बेतरतीब तरीके से बाइक आदि लगाकर सड़क को अतिक्रमित कर दिया जाता है। इससे पैदल चलने वाले लोगों के अलावा बड़ी वाहनों को भी इन जगहों पर काफी सतर्कता से निकलना होता है। उधर, कल...