पीलीभीत, जून 9 -- पूरनपुर रेंज में तैनात वनरक्षक हर्षित मिश्रा ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी।जिसमे कहा गया कि छह जून को सुबह 8 बजे उन्हें सूचना मिली कि ग्राम जरा में कंवरजीत सिंह पुत्र अमित सिंह के निजी खेत में सागौन के पेड़ों का अवैध कटान हुआ है। सूचना मिलने पर वह डिप्टी रेंजर अवनीश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। वहां देखा कि कंवरजीत सिंह के खेत में 39 सागौन के ताजा कटे हुए पेड़ मिले। जानकारी करने पर पता चला कि खेत स्वामी ने ठेकेदार फहीम खां पुत्र अब्दुल रईस खां निवासी ग्राम शेरपुर कला थाना पूरनपुर के द्वारा बिना परमिट के अवैध रूप से पेड़ कटवाए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर खेत स्वामी और ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...