लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- सीतापुर रोड पर दो दिन पहले हुए हादसे के बाद अवैध रूप से संचालित हो रही मारुति वैन, ओमनी सहित अन्य कारों पर परिवहन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान संचालित मिली 17 कार सीज की गई हैं। वहीं कई का चालान किया गया है। प्रवर्तन अधिकारी डा. कौशलेन्द्र ने बताया कि मंगलवार को खमरिया, सिसैया, ढखेरवा क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सवारियां लेकर जा रही कार जिसमें ओमनी, मारुती वैन, बुलैरो सहित अन्य कार शामिल हैं उनको रुकवाकर जांच की गई। अवैध रूप से संचालन मिलने पर कारों को सीज किया गया। प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 17 कार सीज की गई हैं। इसके अलावा कई अन्य वाहनों का चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से संचालित हो रहे वाहनों के खिलाफ अभियान चल रहा है।...