किशनगंज, अगस्त 6 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज जिले में अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कार्रवाई को लेकर किशनगंज पुलिस के द्वारा न्यायालय में प्रस्ताव भेजा जा रहा है । पुलिस ने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। किशनगंज जिले के ऐसे तीन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ऐसे तीनों लोगों के विरुद्ध थाना में अपराधिक मामले दर्ज है। अवैध रूप से करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित करने के मामले में पुलिस मुख्यालय को भी प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही न्यायालय को भी प्रस्ताव भेजा जा रहा है। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिनके विरुद्ध प्रस्ताव भेजा जा रहा है उनमें रहीमुद्दीन उर्फ हैबर बाबा, सदर थाना ...