बुलंदशहर, फरवरी 2 -- परिवहन विभाग के अफसरों ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। अवैध रूप से संचालित 17 वाहनों को सीज कर दिया है। यह वाहन भूड़ चौरहे से संचालित हो रहे थे। जिन्हें सीज करने के साथ ही 3.32 लाख जुर्माना का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके अलावा एक वाहन का चालान काटने की कार्रवाई की गई है। भूड़ चौराहे पर एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल और एआरएम दिनेश कुमार के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान कुल 18 वाहनों को पकड़ा गया। जिनमें 17 वाहनों को सीज करते हुए रोडवेज बर्कशॉप और बस स्टैंड पर निरूद्ध किया गया है। वहीं एक वाहन का चालान काटने की कार्रवाई गई है। इन वाहनों में बस, ईको, टैक्सी आदि वाहन शामिल हैं। एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि कॉमर्शियल के साथ प्राइवेट वाहनों को अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। इन वाहनों पर कुल त...