बुलंदशहर, फरवरी 4 -- शासन के निर्देश पर परिवहन विभाग के अफसरों ने अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई शुरु कर दी है। मंगलवार को कुल 13 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसमें 10 वाहनों को सीज और तीन वाहनों के चालान काटे गए हैं। इन वाहनों पर 3.99 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। जिलेभर में अवैध रूप से वाहन संचालित हो रहे हैं। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल ने बताया कि मंगलवार को 10 वाहनों को मंडी चौकी में सीज किया है। इसके साथ ही तीन वाहनों का चालान काटने की कार्रवाई की गई है। इन वाहनों में ईको, अर्टिका समेत बड़े वाहन शामिल हैं। इन वाहनों में दस्तावेज के साथ अन्य कमी होने पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि दो दिए में 30 से अधिक वाहनों को सीज किया गया है। यह वाहन अवैध रूप से संचालित...