फिरोजाबाद, दिसम्बर 19 -- थाना रजावली के अंतर्गत गांव रती गढ़ी में अवैध रूप से संचालित हास्पीटल पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिंकजा कस दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम का नेतृत्व सामुदायिक चिकित्सा केंद्र जाटऊ के चिकित्सा अधीक्षक कर रहे थे। मामला गांव रिजावली स्थित मां अंबे हॉस्पिटल का है। गांव के ही रामेश्वर सिंह तोमर द्वारा शिकायत की गई थी कि अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल को बिना डिग्री के पिता-पुत्र मरीजों का इलाज कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम ने तत्काल जांच के निर्देश दिए तथा इसकी जिम्मेदारी सामुदायिक चिकित्सा केंद्र जाटऊ के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हेमंत कुमार को दी गई। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी को मौके पर कोई चिकित्सक नहीं मिला। इसके अलावा हास्पीटल में कई गंभीर अनमियतताए...