मधुबनी, अक्टूबर 5 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के जेल गेट के निकट अवैध रूप से संचालित मां हास्पीटल के संचालक मो. कयामुद्दीन पर सीएस ने पांच लाख का जुर्माना लगाते हुए नर्सिंग होम बंद करने का आादेश दिया है। जुर्माना की राशि 24 घंटे के अंदर जिला निबंधन ऑथिरिटी के कार्यालय में जमा करने को लिखा है। सीएस ने अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.विकास एम हरिनंदन को निर्देश दिया है कि वे तत्काल आदेश पत्र संचालक को हस्तगत कराएं। सीएस ने लिखा है कि संचालक के द्वारा अपना हॉस्पीटल बंद करते हुए निबंधन रद्द करने का आवेदन दिया गया है। जबकि पूर्व में दो बार कराई गई जांच में मां हास्पीटल बिना मानक के संचालित पाया गया था। एक लाख रूपये की जुर्माना किया गया था। बावजूद 27 सितम्बर को कराई गई जांच में हॉस्पीटल खुला पाया गया एवं बिना मानक के दो महिला का ऑपरे...