हाथरस, अक्टूबर 14 -- अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल किया सील, भर्ती प्रसूता को सीएचसी भेजा हसायन के पुरदिलनगर स्थित बांके बिहारी हॉस्पिटल पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की कार्रवाई। कई महीनों से बिना रजिस्ट्रेशन के हॉस्पिटल संचालित होने की अधिकारियों तक पहुंच रही थी शिकायत। हॉस्पिटल को सील करने के साथ ही भर्ती मरीजों को सीएचसी हसायन में कराया गया भर्ती। हसायन/हाथरस। उच्चधिकारियों तक पहुंची शिकायत के बाद सोमवार को कस्बा हसायन के पुरदिलनगर रोड स्थित अवैध तरीके से संचालित बांके बिहारी हॉस्पिटल एवं जच्चा-बच्चा केंद्र एसीएमओ/नोडल अधिकारी डॉ. एमआई आलम के नेतृत्व में टीम पहुंची। टीम द्वारा यहां भर्ती मरीजों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन भेजा। हॉस्पिटल पर लगे बोर्ड को हटावाने सहित अन्य विभागीय कार्रवाई करते हुए हॉस्...