बदायूं, नवम्बर 14 -- क्षेत्र के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री, डीएम और एसएसपी को पत्र भेजकर कस्बे और आसपास के गांवों में संचालित अवैध मदरसों की जांच की मांग की है। कार्यकर्ता ने पत्र में दावा किया है कि इन मदरसों में संदिग्ध और बाहरी लोगों का आना-जाना लगातार बना रहता है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लग गया है। कस्बा फैजगंज बेहटा के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता आशीष तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि क्षेत्र में कई मदरसे बिना किसी सरकारी स्वीकृति के लंबे समय से संचालित हैं। इन मदरसों में आने-जाने वाले अज्ञात लोगों की गतिविधियों को लेकर स्थानीय निवासियों में चिंता बढ़ती जा रही है। आशीष का कहना है कुछ लोग कश्मीरी वेशभूषा में आते-जाते हैं। बुर्का पहने महिलाएं भी अक्सर...