बदायूं, अक्टूबर 9 -- बदायूं। स्वास्थ्य विभाग का अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई का चाबुक चल गया है। सप्ताभर में तीसरा अस्पताल स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है लेकिन मुकदमा सिर्फ एक पर हो सका है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दो अन्य अस्पतालों पर भी मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहे हैं। मुकदमा की कार्रवाई से बदायूं सिटी अस्पताल बिल्सी रोड एआरटीओ आफिस के पास और बदायूं सिटी केयर अस्पताल वंछित हैं। जबकि दोनों अस्पताल अवैध रूप से संचालित हैं। बुधवार की दोपहर में सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में जिला पंजीकरण सेल अधिकारी डॉ. पवन जायसी और लिपिक पारस बाबू सहित टीम ने अचानक शहर के लालपुल रोड़ स्थित बदायूं सिटी केयर अस्पताल पर छापामार दिया। इस दौरान यहां चार मरीज म...