संतकबीरनगर, नवम्बर 28 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान धनघटा के मलौली में संचालित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर और एक पैथोलाजी पर जांच की गई। लाइसेंस व अन्य दस्तावेज न दिखा पाने पर दोनों को सील कर दिया है। दोनों केंद्रों की शिकायत मिल रही थी। जांच में मानक पर नहीं पाए जाने और बगैर लाइसेंस के संचालित होने की वजह से सील किया गया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामरतन डा., शैलेन्द्र सिंह और डा. मुबारक अली ने गुरुवार को अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा। इससे क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड व पैथालॉजी के संचालकों में हड़कम्प मच गया। टीम के अधिकारियों ने प्रजापतिपुर, बंडा बाजार, धनघटा आदि स्थानों पर पहुंचे तो सभी ...