बलिया, दिसम्बर 11 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा में अवैध रूप से संचालित एक निजी हॉस्पिटल को सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ ने गुरुवार को दोबारा सील कर दिया। साथ ही दो अन्य निजी अस्पतालों को मानक के विपरीत संचालित किए जाने पर नोटिस भी दी गई है। स्थानीय कस्बा के बनिया बांध में स्थित सुधा काम्प्लेक्स में संचालित साक्क्षिता हॉस्पिटल व देव फार्मा क्लीनिक का सीएचसी रसड़ा के अधीक्षक डॉ. मनीष जायसवाल ने 16 जून को निरीक्षण किया था। इस दौरान अस्पताल संचालक के पास कोई वैध कागजात नहीं मिला। इस पर अस्पताल को सील कर दिया गया था। इस बीच अस्पताल संचालक द्वारा हॉस्पिटल के पिछले हिस्से के दरवाजे को अवैध तरीके से खोलकर फिर से नर्सिंग होम के ओटी (ऑपरेशन थियेटर) को संचालित करने की सूचना मिली। इस शिकायत पर 16 अक्तूबर को उक्त नर्सिंग होम का अधीक्षक ने स्थलीय न...