मधेपुरा, दिसम्बर 11 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। स्थानीय चौसा रोड स्थित चंद्रकांता कालेज के समीप संचालित लाडो हेल्थ केयर सेंटर को मानकों की अनदेखी कर संचालित करने का आरोप लगाया गया है। बिहारीगंज के गोरपार गांव के दुर्गानंद यादव ने पीएचसी प्रभारी, जिला पदाधिकारी, सीएस आदि को आवेदन देकर नर्सिंग होम की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। अधिकारियों को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ. पूनम देवी के पास उपयुक्त डिग्री नहीं हैं। इसके बावजूद उनके द्वारा ऑपरेशन कर प्रसव कराया जाता है। नर्सिंग होम में मरीजों का आर्थिक दोहण किया जाता है। नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक भी नहीं है। कुछ लड़के को रखकर एनआईएसयू का काम कराया जाता है। उनका आरोप है कि नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित हो रहा है। उन्होंने इसकी जांच कर कार्र...