लखीमपुरखीरी, फरवरी 14 -- स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम, क्लीनिक व पैथोलॉजी के खिलाफ अभियान चलाया। सीएचसी अधीक्षक की अगुवाई वाली टीम ने फत्तेपुर में दो अस्पताल सील किए है। साथ ही रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से झोलाछाप डाक्टरो में हड़कंप मच गया है। सीएमओ खीरी के निर्देश पर अवैध अस्पताल, क्लीनिक व पैथोलॉजी सेंट्रो के खिलाफ चलाए जा रहे हैं। अभियान के मितौली सीएचसी अधीक्षक डॉ देवेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि फत्तेपुर कस्बे में संचालित अदिति हेल्थ केयर की आईजीआरएस शिकायत थी। शिकायत मिलने के बाद अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नही मिला। इसके अलावा कई खामिय...