नोएडा, जुलाई 22 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर ओमेगा-वन स्थित अंसल गोल्फ लिंक-1 सोसाइटी में अवैध रूप से संचालित कंपनी के दफ्तर को सील कर नोटिस जारी किया। साथ ही, व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगा दी। अवैध रूप से संचालित होटल, पीजी और अन्य गतिविधियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। प्राधिकरण ने अंसल गोल्फ लिंक-1 सोसाइटी को अपने अधीन ले लिया है। अब सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं। सनराइज कंपनी द्वारा यहां पार्क में पिछले कई सालों से अवैध रूप से दफ्तर संचालित किया जा रहा था। इस कंपनी पर सोसाइटी के लोगों ने अवैध वसूली और नियम विरुद्ध गतिविधियों को अंजाम देने की शिकायत की थी। शासन स्तर पर भी इसकी शिकायत की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार के राज्यमंत्र...