रुडकी, अप्रैल 26 -- उप जिलाधिकारी भगवानपुर ने पुलिस बल के साथ शनिवार को क्षेत्र के अवैध रूप से संचालित तीन मदरसों को सील कर दिया। इस कार्रवाई से अवैध मदरसा संचालकों में हड़कंप मची रही। पुलिस-प्रशासन अवैध रुप से संचालित मदरसे को बंद कराने में जुटा हुआ है। जांच टीम में पुलिस प्रशासन के अलावा भगवानपुर खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला समेत कई लोग शामिल रहे। कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...