आगरा, अगस्त 13 -- कासगंज। अमांपुर में एसडीएम व नोडल अफसर की टीम के द्वारा मंगलवार को गैर पंजीकृत क्लीनिक व पौथोलॉजी संचालकों के विरुद्व की गई छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया। टीम ने तीन गैर पंजीकृत क्लीनिक व एक पैथोलॉजी को सील कर नोटिस जारी किए हैं। मंगलवार की दोपहर एसडीएम सुशांत खरे व स्वास्थ्य विभाग के नोडल अफसर डा. उत्कर्ष की टीम के द्वारा अमांपुर के मोहनपुर रोड पर स्थित काव्या क्लीनिक, जीतेश चौहान क्लीनिक व अशोक डेंटल केयर के यहां छापे मारे। यह तीनों क्लीनिक अवैध रूप से संचालित मिले। सान्वी लैब के संचालक भी पैथोलॉजी के पंजीकरण से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। जिसके बाद अवैध रूप से संचालित तीन क्लीनिक व एक पैथोलॉजी को मौके पर ही टीम ने सील कर दिया। एसडीएम ने इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया है। उन्होंने कह...