सोनभद्र, दिसम्बर 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में अवैध रूप से संचालित हास्पिटल, क्लीनिक और पैथोलाजी के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। शनिवार को सुकृत और मधुपुर क्षेत्र में निजी हास्पिटल के नोडल अधिकारी डा. कीर्ति आजाद बिंद व सह नोडल अधिकारी डा.गुरु प्रसाद ने छापेमारी कर छह अस्पतालों को सील कर दिया जबकि एक हास्पिटल को नोटिस जारी किया गया। नोडल अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान सुकृत में भरत क्लीनिक अवैध रूप से संचालित होता पाया गया। संचालक की तरफ से अस्पताल के संबंध में कोई कागजात नहीं दिखाया जा सके, जिसको बाद अस्पताल को सील कर दिया गया। चैरिटेबल हास्पिटल का पंजीकरण था, लेकिन डाक्टर नहीं मिले जिसको बाद नोटिस जारी किया। दर्द निवारण केंद्र अवैध रूप से संचालित होता मिला, जिसको सील किया गया। दांतों का अस्पताल अवैध रूप से चल रहा था। इसका ...