मुंगेर, अगस्त 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिले में झोलाछाप डॉक्टर अवैध रूप से निजी क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं। अवैध रूप से संचालित इन निजी क्लीनिकों में लगातार हो रही मरीजों की मौत के बावजूद आवेदन नहीं मिलने के कारण किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि अवैध तरीके से संचालित निजी क्लीनिकों की जांच के लिए सिविल सर्जन के आदेश पर पहले से ही धावादल का गठन किया गया है। तीनों अनुमंडल के लिए चार सदस्यीय 3 अलग अलग धावादल गठित है। लेकिन धावादल द्वारा अवैध तरीके से संचालित झोलाछाप डाक्टरों के क्लीनिकों की जांच नहीं किए जाने के कारण लगातार मरीजों की मौत की घटनाएं हो रही है। ऐसे अवैध क्लीनिकों पर मरीजों की जांच के लिए रजिस्टर्ड एमबीबीएस डाक्टर तक नहीं रहते हैं। सुई और स्लाईन लगाने वाले कम्पाउंडर नर्सिंग होम खोल मरीज के परिजनों को दि्भ्रिरम...